Media Gallery
एसएमसी स्कूल के कक्षा 10 और 12 के बच्चों ने सीबीएसई परीक्षा- 2022-23 एम शतप्रतिशत अंक प्राप्त किये
Newspaper: Bharat Samvad
Published On: 13-May-2023
Updated On: 16-May-2023
Description: एसएमसी घूरपुर के छात्र रहे अव्वल इलाहाबाद। सीबीएसई बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में एसएमसी स्कूल घूरपुर के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर सफलता का परचम लहराते हुए अपने विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। विद्यालय की छात्रा श्रेया केसरी ने अंग्रेजी में 87, फिजिकल एजुकेशन में 94, इकोनाॅमिक्स में 98, बिजिनेस स्टडीज में 97, एकाउण्ट में 93 अंको के साथ कामर्स वर्ग में 94 प्रतिशत हासिल कर विद्यालय में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। दिव्यम सिंह ने अंग्रेजी में 86, मैथ्स में 93, भौतिक विज्ञान में 94, रसायन विज्ञान में 93, फिजिकल एजुकेशन में 93 अंको के साथ विज्ञान वर्ग में 92 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे। वहीं दीपशिखा यादव ने विज्ञान वर्ग में 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे और आयुश सिहं ने कामर्स वर्ग में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चैथे स्थान पर रहे। विज्ञान वर्ग में अदिति जायसवाल ने 88 प्रतिशत हासिल कर विद्यालय का नाम गौरांवित किया। विद्यालय की अध्यक्ष मीता अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य आशीष रंजन ने विद्यालय की तरफ से छात्र-छात्राओं एवं समस्त अध्यापकों को बधाई दी एवं आने वाले वर्ष में और अच्छे परिणाम की उम्मीद की। एसएमसी स्कूल घूरपुर के छात्रों ने लहराया सफलता का परचम इलाहाबाद। सीबीएसई बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में एसएमसी स्कूल घूरपुर के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर सफलता का परचम लहराते हुए अपने विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। स्कूल का परिणाम सतप्रतिषत रहा। विद्यालय की छात्रा आयुषी कुषवाहा ने अंग्रेजी में 92, हिन्दी में 89, गणित में 93, विज्ञान में 95, सामाजिक विज्ञान में 94, इंफाॅमेषन टेक्नोलाॅजी में 98 अंक हासिल कर कुल 94.4 प्रतिषत अंक के साथ विद्यालय में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। प्रियेष सिंह ने अंग्रेजी में 90, हिन्दी में 89, गणित में 90, विज्ञान में 95, सामाजिक विज्ञान में 94, इंफाॅमेषन टेक्नोलाॅजी में 98 साथ 93.7 प्रतिषत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे तथा पल्लवी कृष्णनन सिंह ने अंग्रेजी में 94, हिन्दी में 93, गणित में 82, विज्ञान में 95, सामाजिक विज्ञान में 89, इंफाॅमेषन टेक्नोलाॅजी में 97 अंक 93.6 प्रतिषत अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल कर विद्यालय का नाम गौरांवित किया। इसके बाद क्रमष युवराज यादव ने 93, निहाल सिंह ने 91.6ः, मोहम्मद वाषफ ने 91.6ः, सृष्टि सिंह ने 91ः तथा मयंक तिवारी ने 90.6ः अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। विद्यालय की अध्यक्ष मीता अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य आषीष रंजन ने विद्यालय की तरफ से छात्र-छात्राओं एवं समस्त अध्यापकों को बधाई दी एवं आने वाले वर्ष में और अच्छे परिणाम की उम्मीद की।