Media Gallery
एसएमसी स्कूल में बनाया गया मदर्स डे
Newspaper: Mantra Bbarat
Published On: 14-May-2023
Updated On: 16-May-2023
Description: स्कूल के प्रधानाचार्य आषीष रंजन ने बच्चों के मम्मियों को सम्मानित किया बच्चों द्वारा आयोजित किये कार्यक्रम की तारीफ की प्रयागराज। किसी ने मां के लिए गुलदस्ता बनाया तो किसी ने मां की ममता को शब्दों में पिरोया। कोई मां की दी सीख को साझा करता दिखा तो किसी ने मम्मी को भगवान की बनाई सबसे सुंदर चीज बताया। शनिवार को शहर के विभिन्न स्कूलों में मदर्स डे मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने अपने-अपने तरीकों से मां के प्रति प्यार जताया। स्कूल वालों ने मम्मियों का सम्मान कर इस मौके को और खास बना दिया। इसी श्रेणी में अनन्ता प्रेक्षागृह में एसएमसी स्कूल घूरपुर की ओर से शनिवार को मदर्स डे मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इसके बाद सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर सभी शाखाओं के बच्चों की माताओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं। बच्चों ने खुद से बनाए कार्ड अपनी मम्मियों को दिए। साथ ही डांस और सिंगिंग की प्रस्तुति दी। मम्मियों ने भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। इस दौरान प्रधानाचार्य, अध्यापक और बच्चों की मम्मियों सहित अन्य मौजूद रहे।